बुलंदशहर में एक व्यापारी की ट्यूबवेल की हौज में पानी में डुबोकर हत्या कर दी गई। हत्यारे व्यापारी का शव आम के बाग में ही फेंककर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के चदियाना गांव में एक व्यापारी अपने आम के बाग में पानी लगाने के लिए गया था। आम के बाग में ही उनकी हत्या कर दी गई। हत्यारे कौन थे और उन्होंने व्यापारी की हत्या क्यों कि पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है।
- Location Bulandshahr