अपराधियों ने पानी में डुबोकर की हत्या, मर्डर के तरीके से इलाके में दहशत - The Media Houze

बुलंदशहर में एक व्यापारी की ट्यूबवेल की हौज में पानी में डुबोकर हत्या कर दी गई। हत्यारे व्यापारी का शव आम के बाग में ही फेंककर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के चदियाना गांव में एक व्यापारी अपने आम के बाग में पानी लगाने के लिए गया था। आम के बाग में ही उनकी हत्या कर दी गई। हत्यारे कौन थे और उन्होंने व्यापारी की हत्या क्यों कि पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है।