अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, मुख्यमंत्री की बड़ी पहल - The Media Houze

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच अच्छी ख़बर आई है। योगी सरकार के आदेश पर आईआईटी कानपुर ने एक ऑक्सीजन ऑडिट सिस्टम एप तैयार किया है। जिसकी मदद से समय रहते ये पता चल जायेगा कि अस्पतालों में कितनी ऑक्सीजन है और कितनी खपत होती है। आईआईटी कानपुर के पूर्व उप निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल के निर्देशन में इस एप को 24 घंटे में तैयार कर शासन को सौंप दिया गया है।