कोरोना के इस लहर में कोरोना वैक्सीन की डिमांड काफी बढ़ गई है, जिसे लेकर राज्य सरकारें केन्द्र सरकार से गुहार लगाती नजर आती है, कई बार इसमें में सियासत का खेल देखा गया है लेकिन अब राज्य सरकारें डायरेक्ट ही वैक्सीन खरीद सकती है. वैक्सीन उत्पादन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि कंपनी ने 25 मई तक केन्द्र से वैक्सीन के सभी प्रोडक्ट का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है. राज्य सरकारें वैक्सीनेशन प्लान के अनुसार वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन की डोज खरीद सकती है.
वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि केन्द्र सरकार 24 मई तक ही कोविशील्ड वैक्सीन खरीदने वाली है, इसलिए राज्य को ये वैक्सीन नहीं मिल रही है.
सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन को लेकर एक रेट लिस्ट जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य सरकार को 400 रुपये प्रति डोज और प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपये प्रति डोज और केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी.