अमरोहा में एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाहियों के साथ युवकों ने की बदमाशी, मारपीट कर वर्दी फाड़ दी - The Media Houze

अमरोहा में एंटी रोमियो टीम में तैनात दो महिला सिपाहियों के साथ बाइक सवार युवक ने अभद्रता व मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। महिला सिपाहियों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया है।

शहर कोतवाली में तैनात दो महिला सिपाही एंटी रोमियो दस्ते में तैनात हैं। सोमवार शाम को कोतवाली के पास बाजार में चेकिंग कर रही थीं। एक महिला सिपाही ने वर्दी पहन रखी थी, जबकि दूसरी सादे कपड़ों में थी। इसी बीच बाइक सवार एक युवक आया। उसके साथ दस वर्षीय बच्चा भी था। आरोप है कि युवक व पीछे बैठे बच्चे ने मॉस्क नहीं पहना था। रोके जाने पर बाइक सवार युवक ने महिला सिपाहियों के साथ अभद्रता की। महिला सिपाही की वर्दी फाड़ दी। आरोप है कि महिला सिपाहियों के शोर मचाने के बाद भी कोई व्यापारी मदद के लिए नहीं आया। इसके बाद दोनों महिला सिपाहियों ने हिम्मत जुटाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। उसके साथ मौजूद बच्चा भाग गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी युवक को हिरासत में लिया। युवक ने अपना नाम जैद निवासी मोहल्ला मछरट्टा बताया। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया गया है