अमरोहा में जिला बदर अपराधी को संरक्षण देने के मामले में एएसपी ने कोतवाल और दरोगा पर कार्रवाई की है. मामले में डिडौली कोतवाल अजय कुमार और एसआई पप्पू जादौन पर असगरीपुर के जिला बदर अपराधी को जिले में संरक्षण देने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपराधी की जानकारी छुपाकर भ्रमित करने का आरोप है. जिसकी जानकारी होने पर एएसपी अजय प्रताप सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
- Post author By The Media Houze
- Location Amroha
- No Comments on अमरोहा में दारोगा और एएसपी पर कार्रवाई
- Location Amroha