आग का तांडव, एक शख्स की जलकर मौत - The Media Houze

पीलीभीत के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के किशनी गांव में देर रात एक घर में आग लग गई। आग लगने की वजह से घर के अंदर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग बुरी तरह झुलस गए।आग इतनी तेज थी कि परिवार को भागने तक का मौका नहीं मिला। आग की चपेट में आने से कई मवेशी और घर का सामान भी जल गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने उनके घर में जान बूझकर आग लगाई है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.