आजम खान की तबीयत को लेकर सियासत - The Media Houze

आज़म खान की तबीयत को लेकर उनके विरोधी हैदर खां उर्फ हमज़ा मियां ने सरकार से सही जानकारी देने की मांग की है। हमज़ा खान ने मांग की है कि, आज़म खान की तबीयत कितनी सही है, कितनी खराब इस बात की जानकारी एक डॉक्टर का पैनल बनाकर दी जानी चाहिए। हमज़ा खान ने सीएम योगी से मांग की है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी देखरेख में एक डॉक्टर का पैनल बनाए। आज़म खान की तबीयत अगर सही है तो उन्हे वापस सीतापुर जेल भेजे जाने की मांग भी की गई है। हमज़ा खान ने बाकी कैदी जिनको कोरोना हुआ है, उनका इलाज भी एक ही हिसाब से कराने की मांग की है।