आज़म खान की तबीयत को लेकर उनके विरोधी हैदर खां उर्फ हमज़ा मियां ने सरकार से सही जानकारी देने की मांग की है। हमज़ा खान ने मांग की है कि, आज़म खान की तबीयत कितनी सही है, कितनी खराब इस बात की जानकारी एक डॉक्टर का पैनल बनाकर दी जानी चाहिए। हमज़ा खान ने सीएम योगी से मांग की है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी देखरेख में एक डॉक्टर का पैनल बनाए। आज़म खान की तबीयत अगर सही है तो उन्हे वापस सीतापुर जेल भेजे जाने की मांग भी की गई है। हमज़ा खान ने बाकी कैदी जिनको कोरोना हुआ है, उनका इलाज भी एक ही हिसाब से कराने की मांग की है।
- Post author By The Media Houze
- Location Azamgarh
- No Comments on आजम खान की तबीयत को लेकर सियासत
- Location Azamgarh