आपसी विवाद में खूनी जंग, गोली लगने से एक भाई की मौत, दूसरा जख्मी - The Media Houze

धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के गांव चपरोली में दो पक्षों में हुए गोलीकांड में दो सगे भाइयों को गोली लग गई. जिसमें 35 साल के युवक की सीने में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. शव को परिजनों को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल 24 अप्रैल देर शाम मनिया थाना क्षेत्र के गांव चपरौली में प्रदीप गुर्जर और पालेंद्र के परिजनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ, झगड़े के दौरान पालेंद्र पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमे 35 साल के प्रदीप के सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, वही उसका छोटा भाई अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गांव पहुंचकर हालात पर काबू पाया। आरोपी पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं. वहीं घायल अजीत का नाजुक हालत में इलाज जारी है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है ।