इटावा के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - The Media Houze

इटावा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैफई आर्युविज्ञान संस्थान का निरीक्षण किया. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोविड से रोकथाम की तैयारियों हाल जाना. इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार की कोशिशों से तेजी से कोरोना संक्रमण पर लगाम लगी है. साथ ही सरकार लगातार टेस्ट, ट्रीट और ट्रेसिंग पर जोर दे रही है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. आपको बता दें कि यूपी में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट का रिकॉर्ड बना है. एक दिन में 3 लाख 7 हजार टेस्ट करके उत्तर प्रदेश देश में एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा टेस्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है.