इससे बुरा क्या होगा - The Media Houze

जौनपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स को अपनी पत्नी का शव साइकिल पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ा। पूरा मामला जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुर का है। यहां रहने वाले तिलकधारी सिंह की पत्नी की अचानक तबीयत खराब हो गई, इसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पूरे गांव में इस बात की खबर फैल गई की महिला की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इसके बाद गांव से कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा। जब शख्स अपनी पत्नी के शव को साइकिल पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए नदी के किनारे पहुंचा तो वहां लोगों ने उसे अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वापस घर लाकर दाह संस्कार का सामान मंगाकर पूरे रीति-रिवाज के साथ श्मशान घाट में महिला का अंतिम संस्कार कराया।