उत्तराखंड वासियों को लगा बड़ा झटका, बढ़ गए बिजली के दाम - The Media Houze

कोरोना काल में उत्तराखंड वासियों को महंगाई का झटका लगा है, उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दाम बढ़ गए हैं. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई दरें लागू कर दी हैं, हालाकिं शुरूआती 100 यूनिट तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. 100 यूनिट तक 2.80 रुपये प्रति यूनिट वसूला जाएगा, 101 से 200 यूनिट तक पहले जहां 3.75 रुपये प्रति यूनिट देने पड़ते थे तो अब 4 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे. वहीं 201 से 400 यूनिट तक पहले 5 रुपये 15 पैसे प्रति यूनिट देने पड़ते थे, जो की अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे