छत्तीसगढ़ से आज दुखद खबर सामने आई, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला कोरोना से जंग हार गईं. रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज के दौरान करुणा शुक्ला का निधन हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने करुणा शुक्ला के निधन पर शोक जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, करुणा चाची नहीं रहीं, निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया. सीएम ने करुणा शुक्ला को याद करते हुए लिखा कि राजनीति से परे उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और हमेशा उनसे आशीर्वाद मिलता रहा. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सबको ये दुख सहने की शक्ति दे।
- Post author By The Media Houze
- Location Raipur
- No Comments on पूर्वी प्रधानमंत्री अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला का निधन
- Location Raipur