उन्नाव में सब्जी विक्रेता और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद - The Media Houze

उन्नाव के बांगरमऊ कस्बे में आंशिक लॉक डाउन के दौरान सब्जी विक्रेता और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। सब्जी का ठेला लगाने को लेकर शुरु हुए विवाद में आरोप है कि, पुलिसवालों ने सब्जी विक्रेता को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। शख्स की मौत के बाद आरोपी पुलिसवाले उसके शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्नाव-हरदोई हाईवे पर जाम लगा दिया, और हंगामा करने लगे। आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद भी पीड़ित परिवार का हंगामा जारी रहा। पीड़ित परिवार आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ा रहा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन की तरफ से 10 लाख के मुआवजे की भी मांग की। एसपी के निर्देश पर दो आरक्षी को सस्पेंड किया गया, और एक होमगार्ड को बर्खास्त करने के साथ, सभी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। तब जाकर मृतक के परिजनों ने हंगामा बंद किया