ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर के कमलाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार मौके पर पहुंचे. गनीमत रही कि उसी वक्त ऑक्सीजन का टैंकर अस्पताल पहुंचा ही था. जिसके बाद विधायकों ने जल्दी से ऑक्सीजन भरवाकर सप्लाई शुरू कराई. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते 10 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर एस धाकड़ का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी भी मरीज की मौत की जानकारी नहीं है. ये बात सही है कि कुछ मरीज़ गंभीर थे, उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि जानकारी जुटा कर ही वो मौत के बारे में बता पाएंगे।
- Post author By The Media Houze
- Location Gwalior
- No Comments on ऑक्सजीन की कमी से 10 मरीजों की मौत
- Location Gwalior