ऑक्सीजन के लिए युवा की प्रतिज्ञा - The Media Houze

इन दिनों जहां पूरे देश मे ऑक्सीजन को लेकर हर तरफ कोहराम मचा है…वहीं कानपुर के युवाओं ने दोस्तों के साथ मिलकर लोगों को सांसे बांटनी शुरू कर दी है. कानपुर के बाबूपुरवा इलाके के रहने वाले मुस्लिम युवक सदाकत ने अपनो को बिना ऑक्सीजन मरता देखा तो उसी दिन से सदाकत ने लोगो ऑक्सीजन मुहैया कराने की ठानी।