कासगंज में तेज रफ्तार का कहर, एक शख्स की मौत - The Media Houze

कासगंज में अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मामला कोतवाली पटियाली क्षेत्र के नरदोली टोली का है. जहां, एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर पटियाली से म्याऊ की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि उसके दो अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है,साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी गई है.