केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से तांडव, विस्फोट होने लगे सिलेंडर - The Media Houze

जोधपुर के बासनी इंडस्ट्री एरिया में डागा केमिकल फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया. जैसे ही आग की लपटें निकलने लगी पड़ोस में फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. जिसके बाद बासनी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग को बुझाते समय फैक्ट्री में रखें कई सिलेंडर में से 4 सिलेंडरों में विस्फोट होने से एक बार तो फायर कर्मी और पुलिस पीछे हट गए. बाद में बड़ी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया गया