कोई दूध की धुली नहीं है दीपिका पादुकेण - The Media Houze

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हो चुकी है…लेकिन रणवीर दीपिका की जिंदगी में आने वाले पहले मर्द नहीं है, इससे पहले भी दीपिका पादुकोण का कई लड़कों से अफेयर रहा है, वो भी एक दो नहीं बल्कि छोटे मोटे अफेयर को छोड़ दें तो दीपिका का 5 ऐसे लोगों से सीरियस संबंध रहा है, जिसके सबूत कई बार देखे गये है…किसी के साथ दीपिका लिव इन में रही तो किसी के साथ खुले आम किस करते हुए देखी गई…चलिए आपको बताते हैं कि वो 5 लोग कौन है, जिनके साथ दीपिका पादुकोण का काफी सीरियस रिलेशन रहा है…

1. निहार पांड्या- दीपिका की जिंदगी में सबसे पहले आने लड़कों में नाम आता है निहार पांड्या की…जिससे दीपिका की पहली मुलाकात 2005 में एक्टिंग स्कूल में हुई. दोनों के बीच रिलेशन इतना सीरियस हो गया कि दोनों तीन साल तक लिव इन रिलेशन में रहे. लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया

2. उपेन पटेल- एक रिपोर्स के मुताबित निहार से ब्रेकअप के बाद दीपिका की जिंदगी में उपेन पटेल की इंट्री हुई, उपेन के एक करीबी के मुताबिक दीपिका और उपेन जब एक-दूसरे को डेट करने लगे थे, तब उपेन लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं थे।

3. युवराज सिंह- इसके बाद तो एक एक कर के दीपिका का नाम कई लोगों के साथ जुड़ता गया, दीपिका पादुकोण का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह भी जुड़ा. दीपिका मैच में युवराज के लिए चियर करती हुईं भी नजर आई, तो मैच के बाद उन्हें डिनर पर भी देखा जाता था।

4. सिद्धार्थ माल्या- किंगफिशर किंग विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ भी दीपिका का नाम जुडा है. दीपिका किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल थीं। उसी समय दीपिका और सिद्धार्थ माल्या के अफेयर की खबरें आई..यहां तक की एक IPL मैच के दौरान दोनों एक दूसरे को किस करते हुए भी नजर आए

5. रणबीर कपूर- और आखिर बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट में नाम आता है रणबीर का. रणवीर सिंह नहीं, बल्कि रणबीर कपूर का…जिसके लिए दीपिका इस कदर क्रेजी हो गई थी कि उसेक नाम का टैटू RK अपने गर्दन पर बनवा लिया था। रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली