कोरोना में अजब गजब शादी, दूल्हा दुल्हन ने PPI KIT पहन कर की शादी - The Media Houze

मध्यप्रदेश के रतलाम में एक अनोखी शादी हुई। दूल्हा आकाश और दुल्हन नेहा ने पीपीई किट पहन कर शादी की। दरअसल, रतलाम के आकाश और नेहा की शादी तय हो चुकी थी और सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी। इसी बीच आकाश कोरोना पॉजिटिव हो गया। जिसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में दोनों की पीपीई किट में शादी हुई। शादी में मंत्रोच्चार भी हुआ, हवन भी प्रज्वलित हुआ और दूल्हा-दुल्हन ने अग्निफेरा भी लिया। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजन और कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे। सभी ने पीपीई किट पहन रखी थी।