कोरोना में लापरवाही पर कलेक्टर की लगी क्लास - The Media Houze

ग्वालियर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शासन और प्रशासन कांग्रेस के निशाने पर है. ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई, प्रवीण पाठक ने आरोप लगाया कि प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक मनमानी पर उतारू हैं और मरीज़ों को नर्सिंग होम से बाहर निकाल रहे हैं. प्रवीण पाठक ने कांग्रेस विधायकों की सिफारिश पर मरीज़ों की भर्ती नहीं होने पर भी नाराज़गी जताई. साथ ही प्रशासन की तरफ से आयोजित बैठकों में कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाने का भी आरोप लगाया. कलेक्टर पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक यहां तक कह गए कि कंट्रोल कमांड सेंटर और कलेक्ट्रेट पर चाहे तो बीजेपी का झंडा लगा लें, लेकिन इस शहर को कोरोना के कहर से बचा लें ।