कोरोना वैक्सीन के नाम पर अरबो-खरबों का खेल, बायोटेक ने 8 गुना महंगी की वैक्सीन - The Media Houze

1 मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरु होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के दाम तय कर दिए हैं । पहले के मुकाबले ये वैक्सीन 8 गुना महंगी बताई जा रही है. जिसके बाद केन्द्र और राज्य के बीच सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. दरअसल, दोनों वैक्सीन की तुलना करें तो सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड से भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन ज्यादा महंगी है।

केन्द्र सरकार को कोवैक्सीन 150 रुपए पर..डोज़ मिलेगी । जबकि राज्य सरकार को 600 रुपए प्रति डोज़ जबकि कोविशील्ड को 400 रुपए पर डोज़ मिलेगी । वहीं निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 1200 रुपए पर डोज़ रखी गई है । लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की डोज़ की कीमत 600 रुपए तय की गई है । मतलब कोवैक्सीन की कीमत से आधी । इसके साथ ही एक्सपोर्ट ड्यूटी की कीमत 15-20 डॉलर रखी गई है ।