हाथरस शराबकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है । इससे पहले तीन गांवों के 5 लोगों की शराब पीने के बाद मौत हो चुकी है । 7लोगों की हालत गंभीर है । जिनमें से 5 का अलीगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। जबकि दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है । नगला सिंघी, नगला प्रह्लाद और नगला बनारसी गांव की घटना बताई जा रही है । बताया जा रहा है, कुल देवता की पूजा के लिए रामहरि नाम के शख्स से 20 क्वार्टर शराब खरीदी गई थी । पुलिस ने रामहरि को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं एसपी ने थाना हाथरस गेट पर तैनात प्रभारी SI रामदास पचौरी और बीट कांस्टेबल रिंकू सिंह को निलंबित कर दिया है ।
- Post author By The Media Houze
- Location Hathras
- No Comments on कोरोना से लगातार बढ़ रही हैं मौत
- Location Hathras