बैतूल के चिखलार गांव की महिलाओं ने मिसाल पेश की है. यहां की महिलाओं ने गांव को संक्रमण से बचाने का जिम्मा उठा लिया है. पूरे गांव को लॉक कर वो दिन भर पहरा दे रही हैं. हाथों में लाठी लेकर ये महिलाएं बेवजह घुमने वालों को रोकती और टोकती भी हैं, साथ ही बाहरी व्यक्तियों के गांव में आने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. महिलाओं का कहना है कि गांव को संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने ये फैसला किया है. खास बात ये है कि गांव में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ नहीं हैं. ये वही गांव है जो कभी कच्ची शराब के लिए बदनाम हुआ करता था. लेकिन आज कोरोना से लड़ाई में नजीर बनकर उभरा है।
- Post author By The Media Houze
- Location Betul
- No Comments on कोरोना से लड़ने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा
- Location Betul