उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में सेक्टर प्रणाली लागू करने तथा क्षेत्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करने को निर्देशित किया है।कहाकि किसी जिले में शासनादेशों का उल्लंघन होने पर संबंधित जिलाधिकारी और सीएमओ की जवाबदेही तय करें। इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय सतत नजर बनाए रखे।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि हर जरूरतमंद मरीज को बेड मिले। जिसे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर या दवाओं की जरूरत हो, उसे तत्काल मुहैया कराया जाय। बेड आवंटन और डिस्चार्ज पॉलिसी को प्रभावी ढंग से लागू करें। सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि हर कोविड अस्पताल प्रत्येक दिन में दो बार अपने रिक्त बेड्स का विवरण सार्वजनिक करे।