कोरोना से शिक्षकों की मौत का सिलसिला जारी, सरकार हुई अलर्ट - The Media Houze

छत्तीसगढ़ में कोरोना ड्यूटी में तैनात शिक्षकों की मौत के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के काम में लगे कई शिक्षकों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मौत का ऑडिट कराने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग ने हर ज़िले से डेथ ऑडिट रिपोर्ट मंगवाई है. जिसमें मृतक शिक्षकों के नाम, उनकी मौत कब और कहां हुई, उन्हें इलाज की क्या सुविधाएं उपलब्ध हुई और उनके संक्रमित होने की तारीख समेत तमाम जानकारियां मांगी गई हैं. डेथ ऑडिट के बाद मृतक शिक्षकों के परिवार के लिए आर्थिक मदद की घोषणा हो सकती है।