खतरे के रडार पर भोपाल के कई अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट और सप्लाई सिस्टम सुरक्षित नहीं - The Media Houze

भोपाल के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और सप्लाई सिस्टम सुरक्षित नहीं हैं. इस बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है इंजीनियर्स की टीम के निरीक्षण में नासिक में ऑक्सीजन लीकेज के चलते 20 से ज्यादा मरीज़ों की मौत की घटना के बाद नगर निगम के इंजीनियर्स ने एलबीएस, सिल्वर लाइन, निर्वाण, रेड क्रॉस और हमीदिया समेत कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. जिसमें सामने आया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित ढंग से नहीं रखने की बात सामने आई. साथ ही जांच में ये भी पता चला कि अस्पतालों में नियमित रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर सेफ्टी की जांच नहीं हो रही है और ना ही ऑक्सीजन प्लांट का संचालन प्रशिक्षित टेक्नीशियन के हाथ में है. अब इस बड़ी लापरवाही पर नगर निगम ने अस्पतालों को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है… साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और सप्लाई सिस्टम की कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम के मुताबिक कमियों को दूर नहीं करने पर अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।