कोरोना कर्फ्यू की वजह से ग्वालियर शहर की आबोहवा सुधर गई है. पिछले 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. 14 अप्रैल को एयर क्वालिटी इंडेक्स 147 था जो घटकर अब लगभग 102 पर पहुंच गया है. पिछले 10 दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार घट रहा है. इसके साथ ही pm10 और 2.5 की बात करें तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई है. जिसका प्रमुख कारण गाड़ियों का कम चलना है. लेकिन पीएम 10 में उतनी गिरावट दर्ज नहीं हो पाई है. क्योंकि पिछले दिनों धूल भरी आंधियां चली थी. पर्यावरण विशेषज्ञों की माने तो वर्तमान में शहर की आबोहवा व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है. लोगों को घर पर ही शुद्ध हवा मिल जाएगी ।
- Post author By The Media Houze
- Location Gwalior
- No Comments on ग्वालियार की हवा में सुधार, घट रहा है एयर क्वालिटी इंडेक्स
- Location Gwalior