चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले पर्यटक स्थल डल्होजी में इन दिनों क्रोना कर्फ्यू के चलते जंगली भालूओ ने शहर में अपना बसेरा बनाना शुरू कर दिया है । यह जंगली भालू दिन दोपहर में अपने जंगली इलाके को छोड़कर खाने की तलाश में जंगल को छोड़कर रिहायशी जगहों में घूस रहे हैं. ऐसा ही मामला डल्होजी पर्यटक स्थल के साथ लगते एक होटल में देखने को मिला की एक जंगली भालू बिना किसी खौफ के जंगल से कई किलोमीटर का सफर तय कर के सीधे डलहौजी के पॉश क्षेत्र में आ पहुंचा और उस होटल के लोन से लेकर होटल की बालकोनी में आ धमका जिसको होटल में काम कर रहे लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया.
- Location Amritsar