संभल में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं । पुलिस प्रशासन ने जिले में शांति भंग की आशंका में 40 हजार लोगों को मुचलकों से पाबंद किया है ।इसके अलावा तीन हजार लोगों को रेड कार्ड जारी किए गए हैं। जिले को 8 जोन 66 सेक्टर में बांटा गया है। चुनाव के दिन पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के साढ़े सात हजार जवान मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे ।
- Post author By The Media Houze
- Location Lucknow
- No Comments on चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
- Location Lucknow