प्रतापगढ़ का जिला अस्पताल इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है। कभी तीमारदार अस्पताल के स्टाफ की पिटाई कर देते हैं, तो कभी स्टाफ तीमारदारों की। एक महिला की मौत से शुरु हुए बवाल में बात मारपीट तक आ गई। जिला अस्पताल के कर्मचारियों के साथ तीमारदारों ने जमकर मारपीट की। स्टाफ के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद सारे कर्मचारियों ने मिलकर तीमारदारों पर हमला बोल दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस के पहुंचने पर मामले को शांत कराया जा सका। मारपीट से आक्रोशित कर्मचारियों ने तीमारदारों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की
- Post author By The Media Houze
- Location Pratapgarh
- No Comments on जंग का मैदान हॉस्पिटल, हर दिन होती है मारपीट
- Location Pratapgarh