जब मरीजों के लिए 5 लग्जरी गाड़ियों को बना दिया एंबुलेंस - The Media Houze

बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर में एक युवा व्यवसाई ने अपनी 5 लग्जरी गाड़ियों को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है  युवक का कहना है कि संक्रमण के इस काल में एंबुलेंस चालक लोगों से मनमाना पैसे वसूल रहे हैं. ऐसे में व्यवसाई ने लोगों की मदद के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की. युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर गरीब मरीजों को निशुल्क और सक्षम लोगों को सिर्फ डीजल के खर्च पर एंबुलेंस की सेवा दे रहा है. इनोवा, होंडा सिटी, इटियॉस की लग्जरी कारें मरीजों को ले जाने के लिए लिए बेड के साथ तैयार की गई हैं. बता दें शहर के सक्षम लोग आपस में चंदा जुटाकर मरीजों के लिए डीजल की व्यवस्था करते हैं और जो सक्षम हैं उनको सिर्फ लागत मूल्य पर एंबुलेंस दी जाती है. युवा व्यापारियों की यह पहल कोरोना संक्रमण काल में गरीबों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है