कोरोना आपदा के बीच मानवता और भाईचारे की मिसाल भी सामने आ रही है. हिन्दू और मुसलमानों का भेद तोड़कर लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर एमपी के सागर में सामने आई है. शहर के रामपुरा वार्ड में कोरोना पीड़ित शख्स की मौत हो गई. घर मे उनकी पत्नी, एक बेटा और बहु है. संक्रमण की डर से शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए कोई पड़ोसी सामने नहीं आया. ऐसे में कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने मदद की और शव को श्मशान लेजाकर अंतिम संस्कार करवाया ।
- Post author By The Media Houze
- Location Sagar
- No Comments on जब मुसलमानों ने किया हिन्दू रिती रिवाज से किया शव का अंतिम संस्कार
- Location Sagar