जांच के घेरे में आए अधिकारी तो पाप छुपाने के लिए दफ्तर में लगा दी आग ? - The Media Houze

जैसलमेर के नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में कुछ लोगों ने आग लगा दी. आग लगने के कारण कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखी सभी फाइलें और कागजात जलकर राख हो गई. नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में हजारों बीघा नहरी जमीन घोटाले का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद पूर्व उपायुक्त, पीए और तहसीलदारों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी और हाल ही में कार्यालय के एक बाबू को सस्पेंड भी किया गया था. ऐसे में उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में लगाई गई इस आग और उसमें जलाए गए सभी दस्तावेजों का उसी मामले से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।