डॉक्टर चला रहा है रेमेडिसिवर की कालाबाजारी का रैकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - The Media Houze

रतलाम में रेमेडिसिवर की कालाबाज़ारी का सामने आया है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जीवांश अस्पताल के 1 डॉक्टर और 1 कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. वहीं 1 आरोपी फरार है. एसपी गौरव तिवारी ने बताया की 1 मरीज ने पुलिस को शिकायत की थी कि एक शख्स इंजेक्शन 35 हजार में बेच रहा है. शिकायत पर पहले उत्सव नायक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, पूछताछ में उसने बताया कि वह जीवांश हॉस्पिटल में काम करता है और उसके इस काम मे 1 डॉक्टर यशपाल सिंह भी शामिल हैं. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर समेत दोनो को गिरफ्तार कर लिया है और 1 अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।