रीवा में एक महिला ने अपनी ही 3 साल की बेटी की हत्या कर दी. वहीं दूसरी बेटी का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना रायपुर कर्चुलियान थानाक्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला इससे पहले अपने पति राहुल के साथ मिलकर अपने पिता की भी हत्या कर चुकी है. इसी मामले में उसका पति जेल में है और वो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आई है. पति के जेल में रहने के दौरान महिला का दीपक नाम के शख्स से प्रेम संबंध बन गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
- Location Rewa