दबंगों का आतंक, गरीब के घर को उजाड़ फेंका - The Media Houze

बलरामपुर के चुमरा पंचायत में एक परिवार दबंगों की वजह से दहशत में है. आरोप है कि कुछ लोगों ने घर को उजाड़ दिया और जमकर तोड़ फोड़ की. पीड़ित परिवार की गलती ये है कि उस परिवार का लड़का दबंग परिवार की लड़की से प्यार करता है और उसे अपने साथ लेकर कहीं चला गया है. घटना की सूचना पर डिप्टी कलेक्टर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया. इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.