दरभंगा में लूट और हत्या करने वाले कुख्यात गैंग का बड़ा खुलासा, हथियार के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार, कई अभी भी फरार - The Media Houze

दरभंगा में पुलिस ने हत्या और लूटपाट करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, 5 कारतूस, चाकू और 14 लूटे हुए मोबाइल के साथ ही 60 हजार कैश भी बरामद किया है. इसके साथ ही 6 बाइक भी बरामद की हैं. सिटी एसपी अशोक कुमार बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाईपास चौक में कुछ लोग हथियार के साथ मौजूद हैं. जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसके बाद
सिमरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे, लेकिन 7 अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई. फिलहाल पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में पता कर रही है ।