दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, हत्या के बाद पूरा परिवार फरार - The Media Houze

अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र में हुई एक विवाहिता की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर मामला दर्ज किया है, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है. गाँव फैजपुर में विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज हुआ है, मृतका के परिजनों ने देहज के लिए पति और परिवार के सदस्यों के खिलाफ विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पांच साल पहले सीमा कौर की शादी गुरप्रीत से हुई थी, जिसके बाद ससुराल के लोग लगातार देहज की मांग करते रहे थे. .मृतका के पिता शमशेर सिंह ने बताया कि अपनी बेटी सीमा की शादी में एक बाईक, जेवरात, घरेलू सामान समेत नगदी दी और उस के बाद भी देहज की मांग की गई, जिसे हमने पूरा किया. एक महीने पहले भी देहज की मांग की, जो हम पूरी नहीं कर पाए जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने सीमा का डंडों से सिर फोड़ दिया. और आज उसे जान से मार दिया गया.