राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात इतने खराब हैं कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती भी नहीं किया जा रहा. ऐसे ही 7 मरीज जालंधर के NHS अस्पताल पहुंचे हैं जिन्हें दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती नहीं किया गया. दिल्ली से 7 कोरोना मरीज जालन्धर के एनएचएस हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं. इस दौरान मरीजों के परिजनों ने अपनी परेशानी बयान करते हुए कहा कि एंबुलेंस वाले मरीज को दिल्ली से जालंधर पहुंचाने के लिए 85 हजार रुपये की मांग की. उधर अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को उचित इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।
- Post author By The Media Houze
- Location Jalandhar
- No Comments on दिल्ली से मरीज भाग कर पहुंच रहे हैं जालंधर
- Location Jalandhar