देहरादून में कोविड कर्फ्यू लागू, तय समय पर खुलेगी दुकानें - The Media Houze

देहरादून जनपद के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लिमेंटाउन क्षेत्र में मंगलवार शाम 7 बजे से 3 मई सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू है। इस दौरान जहां ज्यादातर प्रतिष्ठान पूरी तरीके से बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें तय समय तक खुलेंगी। लेकिन, कोविड कर्फ्यू के बावजूद देहरादून की सड़कों पर लोग बेफिक्र घूमते नज़र आये। वाहन फर्राटे भरते नज़र आये। जबकि विशेष परिस्थितियों में ही लोगों को आवाजाही की छूट मिली है।