बहराइच में नेशनल हाईवे पर दो बसों की भिड़ंत हो गई । हादसा लखनऊ-बहराइच नेशनल हाईवे पर हुआ । टक्कर रोडवेज बस और प्राइवेट बस में हुई, हादसे में दोनों बसों के ड्राइवरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है । बताया जा रहा है, रोडवेज बस लखनऊ से आ रही थी जबकि प्राइवेट बस गोंडा से आ रही थी।मुख्यमंत्री ने लखनऊ-बहराइच हाइवे पर हई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने और सभी घायलों के इलाज के निर्देश दिए।
- Post author By The Media Houze
- Location Bahraich
- No Comments on दो बसों की बीच भीषण टक्कर, दोनों बस ड्राइवर की मौत
- Location Bahraich