रायपुर पुलिस ने नकली सैनेटाइजर बनाने वाले 2 आरोपियों का खुलासा किया है. शातिर बाप और बेटा घर पर ही नकली सैनेटाइजर बनाने का काम किया करते थे. ड्रग डिपार्टमेंट ने आरोपियों के शैलेंद्र नगर स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पता चला की आरोपी दूसरी कंपनियों के सैनेटाइजर खरीदकर उसमें पानी मिलाकर नई पैकिंग किया करते थे. और आस-पास के इलाकों में नकली सैनेटाइजर की सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के घर से कैमिकल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं ।
- Post author By The Media Houze
- Location Raipur
- No Comments on नकली सैनिटाइजर का बड़ा खुलासा
- Location Raipur