नजरिया जो बदल जाए - The Media Houze

हां एक लड़की की जिंदगी कतई आसान है!
तुम समझती नहीं,उससे बात मत करो…
उसके घर मत जाओ…
अब बच्ची नहीं हो तुम !
पैरों में बेड़ी सामने खुला आसमान है ।
हां एक लड़की की जिंदगी कतई आसान है!

प्यार बहुत है तुमसे,पर तुम नहीं समझोगे तो को समझेगा !
तेरे भाई को पढ़ाना है!
तेरी पढ़ाई तो बस एक डिग्री का नाम है ।
हां एक लड़की की जिंदगी कतई आसान है।

पापा की इज्जत तुम हो, संभालो इसे!
झुक के करो बातें ,समाज क्या कहेगा !
ये पहनो ,वो नहीं पहनो…क्यों?
मन में हजारों सवाल और सिली हुई जुबान है।
हां एक लड़की की जिंदगी कतई आसान है।

जिम्मेदार बनो बड़ी हो गई हो अब!
सीख लो रोटियां गोल बनाना..
कपड़े धोना ,झाडू लगाना!
हां कल तक लड़के बुरे थे..
आज उसी में से एक तेरा पति तेरा भगवान है ।
हां एक लड़की की जिंदगी कतई आसान है।

कुछ ऐसा बिदाई का मंत्र होगा ..
शुरुआत नई जिंदगी की होगी..
मगर वही पुराना सड़यंत्र होगा!
अब ससुराल चुनेगा तेरे ख्वाब..
कल पिता की इज्जत की दुहाई आज बनाए रखना सास ससुर का मान है !
हां एक लड़की की जिंदगी कतई आसान है।

दूसरों की खुशी ही उसकी जिंदगी का अंतिम मुकाम है !!
सच में लड़कियों की जिंदगी बहुत आसान है ।।

निशा झा