नवादा में बीच सड़क पर अपराधियों ने की गोलियों की बौछाड़, युवक की गोली मारकर हत्या - The Media Houze

नवादा में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक नीतीश कुमार अपने बहनोई के साथ बाइक से बाइपास की तरफ से मालगोदाम घर की तरफ जा रहा था. तभी अपराधियों ने उस पर जमकर गोली बरसा दी. आनन फानन में नीतीश को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की गर्दन में गोली मारी गई. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों को पकड़ने में जुट गई है. DSP का कहना है कि जल्द ही अपराधयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा