हाथरस गैंग रेप मामले को कवर करने जा रहे कुछ पत्रकारों को जेल की हवा खानी पड़ी. खबर को लेकर हाथरस जाते समय गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और तीन अन्य लोगों को जेल भेजा गया है. इन सभी लोगों को जमानती बॉन्ड न भर पाने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन सभी लोगों को उस दलित महिला के हाथरस स्थित घर जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया
बताया जा रहा है कि चारों को समाज में शांति कायम रखने के लिए बॉन्ड भरने का आदेश दिया, लेकिन रिहाई के लिए एक-एक लाख रुपये के जमानती मुचलके नहीं देने पर सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया