बाराबंकी के टिकैतनगर थाना इलाके में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार हो गया.दरअसल, पुलिस को पशुओं के तस्करी की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए खेतासराय पहुंची थी. जहां पुलिस टीम को आते हुए देख चार पशु तस्करों ने हमला कर दिया. जिसमें हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव घायल हो गए. इसी दौरान पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर तौफीक घायल हो गया. वहीं तीन मौके से फरार हो गए. फिलहाल फरार तस्करों की तलाश की जा रही है.
- Post author By The Media Houze
- Location Barabanki
- No Comments on बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
- Location Barabanki
- Tags police, Crimnal, Encounter, Animal smuggling