पत्नी के सोग में पति ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - The Media Houze

बारां के शाहबाद उपखंड क्षेत्र के मझारी गांव में पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद पति ने खेत पर कुएं में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली… शाहबाद पुलिस अधीक्षक कजोड़ मल और कस्बा थाना पुलिस थाना अधिकारी भगवान दास शर्मा ने दोनों शवों को मोर्चरी पहुंचवाया है.. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं