जबलपुर में हाईकोर्ट की संरक्षित मदन महल चौहानी पहाड़ी पर आग लग गई, जिससे वहां रोपे गए पौधे जलकर राख हो गए. इस आगजनी में कई जानवर भी झुलस गए. हादसे की जानकारी के बाद 5 से अधिक दमकल गाड़ियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पहाड़ी पर काफी मात्रा में सूखे पत्ते होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था
- Post author By The Media Houze
- Location Jabalpur
- No Comments on पहाड़ी पर लगी आग, कई जानवरों पर गिरी गाज
- Location Jabalpur