पीलीभीत के जिला अस्पताल को पीएम केअर फंड से 16 वेंटिलेटर मिले एक लंबा अरसा गुजर गया, लेकिन इनका आज तक इस्तेमाल नहीं हो पाया है। वेंटिलेटर को इस्तेमाल न किए जाने का खामियाजा जिला अस्पताल के सीएमएस को सस्पेंड होकर चुकाना पड़ा। दरअसल अस्पताल में वेंटिलेटरों के होते हुए भी इस्तेमाल न किए जाने से दर्जनों मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। इतनी बड़ी लापरवाही पर नोडल अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने सीएमएस को सस्पेंड कर दिया, और कोविड अस्पताल के इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए।
- Location Pilibhit