देश में ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। वहीं यूपी के जौनपुर में जिला अस्पताल में 6 महीने पहले बनकर तैयार ऑक्सीजन प्लांट अभी तक इंस्टॉल नहीं किया गया है। मौजूदा समय में ये प्रशासन की बड़ी लापरवाही कही जायेगी।
हांलाकि जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। लेकिन, सच्चाई ये भी है कि पूरे जनपद में ऑक्सीजन के लिए हाय तौबा मची हुई है। हालात ये हैं कि ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीज दम तोड़ रहे हैं।